सरगुजा जिले में एक बार फिर, शहर सहित आसपास के गांवों में गणेष चतुर्थी पर रौनक देखने को मील रही है जहां शहर में गणेष चतुर्थी को लेकर आयोजन कर्ताओं में एक खुषी की लहर देखी जा रही है वहीं 2 सालों के अन्तराल के बाद आसपास के ग्रामों में भी गणेष चतुर्थी की लहर आम लोगों में एक उत्साह संचारीत कर रही है……
गणेष चतुर्थी के कार्यक्रम को लेकर प्रषासन भी मुस्तैद है कोरोना गाईड लाइन के नियमों के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किये जानें पर अपनी नजर बनाए हुए है प्रषासन द्वारा गणेष चतुर्थी के लिए जारी गाइड लाईन के तहत इस बार इकोे फें्रडली और छोटी मूर्तियों को स्थापित करनें की अनुमति दी गई है साथ ही जिस जगह पर मूर्ति स्थापित की जाएगी वहां के आयोजकों को एसडीएम कार्यालय और नगर निगम से अनुमति प्राप्त करनी होगी वहीं आयोजन समाप्त होने के पश्चात मूर्ति विसर्जन के लिए जिस मार्ग से जाया जाएगा उसकी रूट की भी जानकारी पुलिस को देनी होगी जिससे यातायात प्रभावित न हो….
बहरहाल बडे लम्बें अंतराल के बाद शहर सहित आस पास के गांवों में गणेष पूजा का आयोजन तो किया जा रहा है लेकिन कोरोना नियमों की अगर हम बात करें तो शहर सहित आस पास के गांवों में लोगांे के चेहरे से मास्क तक गायब हो चुके है देखनें वाली बात यही होगी की इस आयोजन से कोरोना संक्रमण फैलता है या एक बार फिर कोरोना को मात दे दिया जाएगा…