
रायपुर:- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने केंद्र की मोदी सरकार के आम बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं, बुजुर्गों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, जनजातीय समाज सहित हर वर्ग की आम जनता का खास बजट है। ऐतिहासिक टैक्स रिफॉर्म्स से सबको राहत मिली है। यह बजट, बुलंद भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था का प्रतीक है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि इस बजट ने छत्तीसगढ़ के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। मिलेट मिशन का हमारे जनजातीय समाज को विशेष लाभ मिलेगा। एकलव्य विद्यालयों में भर्तियां होंगी तो वहीं हमारे तकनीकी शिक्षा संस्थानों को नवीन अवसर मिलेंगे। इस बजट में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास का खाका तैयार हो गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के विकास का कायाकल्प होगा: बृजमोहन अग्रवाल
पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज पेश पहुए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अमृतकाल से गुजर रहा है जिसमें सभी वर्गों का कल्याण शामिल है. बजट में आम से लेकर खास तक विशेषकर गरीब, मध्यम वर्ग, युवा वर्ग और किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है. 7 लाख तक कर में छूट मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है. इसी तरह अगले 3 साल में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना रोजगार के लिए बड़ा कदम साबित होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को विकासोन्मुखी बजट पेश करने पर बधाई देते हुएबृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि कैंसर की मुफत वैक्सीन पाने वाले राज्यों में अब छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है. इसी तरह एकलव्य आवासीय विद्यालयों में भर्तियों से युवाओं को तथा मिलेट उत्पादाें को विदेशों में निर्यात करने की योजना से छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी से किसानों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री पीवीटीजी डेवलपमेंट मिशन की घोषणा से छत्तीसगढ की विशेष संरक्षित जनजातियों के विकास में मदद मिलेगी. इसी तरह सिकलसेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन केन्द्र सरकार ने हाथ में लिया. इस बीमारी से प्रभावित छत्तीसगढ़ की बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिलेगी. 5G एप के लिए 100 नई प्रयोगशाला शुरू करने की नीति में भी छत्तीसगढ़ सर्वोच्च प्राथमिकता में है. ये तमाम घोषणाएं यह दर्शाती हैं कि मोदी सरकार की नजरों में छत्तीसगढ़ का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है. उम्मीद और विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश दुनिया के विकसित देशों के साथ कदमताल करते विकासोन्मुखी होगा.
किसानों के हित का समावेश बजट : गौरी शंकर श्रीवास
किसान नेता गौरी शंकर श्रीवास ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत भंडारण क्षमता स्थापित करने की योजना से सहकारी समितियों से जुड़े किसान अपनी उपज का भंडारण कर सकेंगे और उपज को सही समय पर बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर पाएंगे. श्रीवास ने कहा कि मिलेट उत्पादाें को विदेशों में निर्यात करने की योजना से छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी से किसानों को फायदा होगा.
संपूर्ण और समावेशी बजट : सरोज पाण्डेय
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने आम बजट को भारत की मजबूती का बजट निरूपित करते हुए कहा है कि देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का वर्ष 2023-24 का बजट संसद में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को प्रेरणाश्रोत मानते हुए इस बजट में देश के सभी तबकों, चाहे वह किसान हों, महिलाएं हों, व्यापारी हों, नौकरीपेशा वर्ग हो या समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हों, सभी को इस बजट में विकास की राह में आगे बढ़ने के लिए प्रावधान किया गया है और उन्हें देश की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया है। यह गर्व का विषय है कि वैश्विक मंदी के इस दौर में भी आर्थिक प्रगति की दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो भारत के लिए एक बड़ी सफलता है।
उम्मीदों को पंख देने वाला बजट : छगन मूंदड़ा
छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मुंदडा ने इस बजट को भारत में पचीस वर्ष के विकास का रोडमैप कहा है। श्री मुंदडा ने कहा कि हर वर्गको ईस बजट में उम्मीद से भी अधिक मिला है। विशेष तौर पर उन्होंने नये कर युग का स्वागत करते हुए 7 लाख तक की आय को कर मुक्त करने को मास्टरस्ट्रोक बताया है। श्री मुंदडा ने कहा कि कांग्रेस शासन के समय से नौ गुना से अधिक का बजट रेलवे को आवंटित करने से न केवल रेल सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी बल्कि भारत की जीवन रेखा रेलवे के कायाकल्प से देश में उद्योग, व्यापार, पर्यटन आदि को बढ़ावा मिलेगा और मोदी जी के सपने के अनुरूप भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ़ तेज़ी से अग्रसर होगा। एमएसएमई को मिली बड़ी राहत से भी कोविड उपरान्त की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और बड़ी संख्या में इससे रोजगार सृजन भी होगा। श्री मुन्दड़ा ने कुल मिलाकर इस बजट को भारत की नहीं उम्मीद को पंख देने वाला बजट कहा है।
छत्तीसगढ़ में लगेगी कैंसर की मुफ्त वैक्सीन : अमित चिमनानी
भाजपा मीडिया प्रभारी एवं चार्टर्ड एकाउंटेण्ट अमित चिमनानी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 हजार करोड़ रूपया रेलवे के लिए अलग से दिया, 8 हजार करोड़ रूपया पूंजीगत व्यय के लिए अतिरिक्त दिया, 10 हजार करोड़ रूपया सड़कों के लिए अतिरिक्त दिया, अभी-अभी चुनिंदा राज्यों में कैंसर की मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ को चुना गया है, 464 किलोमीटर का रायपुर से विशाखापट्टनम तक का एक्सप्रेस वे केंद्र सरकार ही बना रही है, मोदी ने तो महज वर्षों में 1 लाख 70 हजार करोड रुपए दे डाले जबकि मनमोहन सिंह 10 वर्षों में केवल 85 हजार करोड़ रुपए दे सके थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना राजनीतिक काला चश्मा उतारे जिसमें उसे दिखता सब कुछ है लेकिन अंधे बनने का नाटक करती है छत्तीसगढ़ हमेशा से प्राथमिकता में रहा है आगे भी रहेगा। राज्य की कांग्रेस सरकार ने मोदी सरकार द्वारा दिए 11 लाख लोगों के आवास नहीं बनने दिए, 24 लाख लोगों के घर नल नहीं लगने दिए, 5 लाख का मुफ्त इलाज लोगों को नहीं लेने दिया। मोदी जी पैसा जनता के लिए भेजते हैं निकलता कांग्रेस के खास अधिकारियों के घर से है.
स्त्रीशक्ति के लिए कल्याणकारी है बजट : भावना बोहरा
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट में कई अहम व जनता को राहत देने वाली घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के स्मरण स्वरूप मार्च 2025 तक 2 साल के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाएं 2 साल के लिए निवेश कर सकेंगी और महिला या बालिका आंशिक आर्यन विकल्प के नाम पर 2 साल के लिए 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगे जिसमें उन्हें 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इससे महिलाएं आर्थिक रूप सक्षम बनेंगी। इसके अलावा आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए तक करने से देश के एक बड़े वर्ग मध्यमवर्गीय परिवारों को इस बजट में बहुत बड़ी सौगात दी गई है जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी और केन्द्रीय वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूँ।