नई दिल्ली:– पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) ने अप्रेंटिस के 225 पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है। रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है। खास बात यह है कि कुछ ट्रेडों में केवल 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि अन्य पदों के लिए 10वीं के साथ ITI अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता (Educational & Technical Eligibility)
इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल), फिटर, इंजीनियर ट्रेड:
विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं पास और कम से कम 50% अंक।
वेल्डर (G&E) ट्रेड:
केवल 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन योग्य।
सभी ट्रेडों के लिए:
संबंधित ITI ट्रेड का प्रमाणपत्र अनिवार्य।
आवेदन शुल्क (Registration Fees)
SC / ST / PwBD / महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
अन्य उम्मीदवार: ₹100 (बैंक शुल्क सहित)
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अप्रेंटिस भर्ती में चयन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगा। मैट्रिक (10वीं) और ITI अंकों का औसत प्रतिशत निकालकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए (कुल पदों के 1.5 गुना) उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
स्टाइपेंड (Stipend Structure)
अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान वार्षिक स्टाइपेंड:
पहला वर्ष: ₹9,600/माह
दूसरा वर्ष: ₹10,560/माह
तीसरा वर्ष: ₹11,040/माह
(स्टाइपेंड की अवधि ITI ट्रेड और प्रशिक्षण की अवधि पर निर्भर करेगी)
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
“New Registration” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन कर सभी विवरण सही-सही भरें।
ITI प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाणपत्र आदि अपलोड करें।
यदि लागू हो तो शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
