मध्यप्रदेश:– रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 311 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गई है।
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई है। अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। एससी/एसटी, महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस देनी होगी। सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल आधार पर होगा।
