ठंड बढ़ने के चलते व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) ने सर्दियों के मौसम में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तापमान में लगातार गिरावट और सुबह के समय पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी स्वेटर पहनकर परीक्षा देने जा सकेंगे। स्वेटर के लिए अब रंग या आधी बांह की कोई अनिवार्यता नहीं होगी। अभ्यर्थी पूरी बांह के और गहरे रंग के स्वेटर भी पहन सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की जेब स्वेटर में नहीं होनी चाहिए।
सुरक्षा जांच के दौरान परीक्षार्थियों को स्वेटर उतारकर दिखाना होगा। हालांकि, स्वेटर के भीतर पहने जाने वाले कपड़ों पर ड्रेस कोड पहले की तरह लागू रहेगा, यानी हल्के रंग के और आधी बांह के कपड़े ही पहनने होंगे।
परीक्षा समय और अन्य नियम
व्यापम की परीक्षाएं सुबह 11 बजे शुरू होती हैं और मुख्य द्वार 10:30 बजे बंद हो जाता है। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।अंबिकापुर सहित कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, ऐसे में अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
रंगों को लेकर विवाद के बाद जारी हुए थे स्पष्ट निर्देश
पहले केवल हल्के रंग के वस्त्रों की अनुमति थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि “हल्का रंग” किन रंगों को माना जाएगा। इस कारण हर परीक्षा से पहले विवाद हो रहा था। इस विवाद के बाद व्यापम ने कुछ दिन पहले ही हल्के रंगों की सूची स्पष्ट कर दी थी। शीतकाल में स्वेटरों को लेकर कोई विवाद न हो, इसलिए पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
फुटवेयर पर पुराने नियम जारी: जूते और मोजे नहीं
ठंड के बावजूद परीक्षार्थी परीक्षा में जूते या मोजे नहीं पहन सकेंगे। फुटवेयर को लेकर पुराने नियम ही लागू रहेंगे — परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही परीक्षा देनी होगी। व्यापम की आगामी परीक्षाओं में ये सभी नए नियम लागू होंगे।
