कोरबा : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवो में अभी तक किए गए कामों की समीक्षा और नए गांवो को इस योजना में शामिल करने के लिए 14 सितंबर को जिला पंचायत सभा कक्ष में दोपहर तीन बजे महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में वन, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, सभी निर्माण विभागों, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, मछली पालन, रेशम उद्यानिकी, खनिज, क्रेडा, विद्युत मण्डल, योजना एवं सांख्यिकी, ग्राम उद्योग, अंत्यावसायी, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं, जनपद पंचायतों के सीईओ और चयनित गांवो के सरंपच सचिव तथा रोजगार सहायक शामिल होंगे। बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में चयनित ग्राम तिलकेजा और कोरकोमा में अब तक हुए कामों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए चयनित पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के जलके, कोरबा विकासखण्ड के भैंसमा और कटघोरा विकासखण्ड के ढुरेना गांवो की विकास योजना तैयार करने पर भी विचार-विमर्श होगा। बैठक में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों से गांवो के संबंध में आधारभूत जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश जिला पंचायत द्वारा जारी किए गए हैं।