*कांकेर:-* हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. आरोपी महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने महिला की पत्थर से सर पर वारकर हत्या की थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 7 जनवरी 2023 की है.
महिला नीरा मंडावी (35 वर्ष) आरोपी निरंजन सेठिया के घर साथ शराब पीने के बाद मावली नगर से जंगल के रास्ते कोड़ेजुंगा की ओर जाने लगे. रास्ते में निरंजन ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही. महिला के इंकार करने पर आरोपी ने उसे जमीन पर गिरा पत्थर से वार कर हत्या कर दी