मुंबई:- बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा कलेक्शन किया है. हर तरफ भाईजान की फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बीच एक्टर कई इंटरव्यूज भी दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया है कि वे सबसे ज्यादा किस चीज से डरते हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा है. इंटरव्यू में सलमान खान से सवाल किया गया कि वे सबसे ज्यादा किस चीज से डरते हैं? इसके जवाब में भाईजान ने दिल जीतने वाला जवाब दिया. सलमान ने कहा कि वे सबसे ज्यादा- ‘मैं सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट से डरता हूं. किसी को निराश करने से डरता हूं।
