
आगरा : अछनेरा ब्लॉक के साधन गांव के प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षकों का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। विद्यालय में महिला शिक्षक गज मन पानी ने चाली…. पर डांस कर रही हैं। किसी ने महिला शिक्षकों के डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है, खंड शिक्षा अधिकारी ने दो दिन में संबंधित महिला शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह वीडियो बीते बुधवार का है, विद्यालय में इन दिनों बच्चे नाममात्र के आ रहे हैं, तब शिक्षिकाओं ने पार्टी का आयोजन कर डाला। हरियाणवी गायिका सपना चौधरी का गज मन पानी ने चाली…. पर शिक्षिकाएं नाचने लगीं, तीन शिक्षिकाओं ने एक साथ डांस करना शुरू कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी अंबरेश कुमार ने बताया कि शिक्षिकाओं के डांस के वीडियो मिले हैं। वीडियो में दिख रही टीचरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, दो दिन में उन्हें जवाब देना होगा, अगर जवाब नहीं मिलता है, तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।