
अंबिकापुर : अंबिकापुर शहर स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई। इसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़िया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक ये अस्पताल शहर के रिंग रोड नमना कला में स्थित है। आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे विंग में शिफ्ट किया जा रहा है। राहत की बात ये रही कि अभी तक कोई हताहत की खबर नहीं मिली है। बहरहाल, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। आग बुझाने का काम जारी है।