
सूरजपुर : जिले के भटगांव के पास सिवारी पारा में एक एसईसीएल कर्मी ने भारी तादाद में कोयला स्टोर करके घर में रखा गया है सूत्र बताते हैं कि एसीसीएल कर्मी खदान से कोयला चोरी कर भारी मात्रा में ईट भट्ठा में सप्लाई करता है और अवैध तरीके से बिक्री करता है पहले भी सूत्रों से पता चला है की बहुत भारी मात्रा में पहले भी कोयला चोरी कर चुका है और खदान से लाकर भारी मात्रा में घर में रखकर अवैध तरीके से बिक्री करता है जब सूत्रों ने बताया की नाम सुखराम रजवाड़े एसीसीएल कर्मी नवापारा में ड्यूटी करता है जब पीड़िता ने हाथ पैर जोड़कर बोला कि आप खबर मत लगाइएगा और पीड़ित बोला कि मेरे घर में मेरे 3 बच्चे मानसिक रूप से बीमार रहते हैं हम लोग का नौकरी चला जाएगा तो हमारा पूरा परिवार फिर कैसे चलेगा बहुत रोने लगे अगर ऐसे एसीसीएल कर्मी को ऊपर ठोस करवा ही नहीं होता है तो आने वाला दिन में कंपनी की कोयला चोरी और अवैध तस्करी का भेंट चढ़ जाएगा और सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान होगा अब देखना होगा जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है सूत्र बताते हैं इसमें कुछ गांव के भारी तादाद में कोयला का चोरी कर अवैध ई टा भट्ठा पूरे क्षेत्र में है फैला हुआ हैरोजाना कोयला की चोरी होती है