नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है। ऐसे में अलग-अलग दलों के उम्मीदवार नामांकन करने पहुंचे रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम और गाड़ियों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। इस बीच दक्षिणी दिल्ली से एक खास उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया है।
दिल्ली में लोकसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर उम्मीवार राजन सिंह ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली संसदीय सीट से अपना पर्चा दाखिल किया।राजन सिंह सिर्फ धोती पहन कर पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे।अपने खास अंदाज से नॉमिनेशन करने पहुंचे राजन सिंह ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था।और अलग अंदाज मे एंट्री की।
