मध्यप्रदेश:– हर साल 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है. यह दिन उस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने का मौका होता है, जो एक स्टूडेंट और उसके टीचर के बीच होता है.
स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि टीचर्स हमें जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाते हैं. वे सही-गलत का फर्क समझाते हैं और हमारे सपनों को पूरा करने में मदद करते हैं. इसी वजह से हर स्टूडेंट के दिल में अपने टीचर्स के लिए एक खास जगह होती है.
इस दिन बच्चे अलग-अलग तरीकों से अपने टीचर्स को याद करते हैं और उन्हें धन्यवाद कहते हैं. कुछ बच्चे छोटे गिफ्ट्स या कार्ड बनाकर अपने टीचर्स को खुश करते हैं, वहीं कुछ लोग मैसेज भेजकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर भी लोग अपने टीचर्स को टैग करके प्यारे मैसेज शेयर करते हैं.
अगर आप भी इस टीचर्स डे अपने टीचर को कुछ खास तरीकों से विश करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ खूबसूरत मैसेजेस बता रहे हैं. ये छोटे-छोटे शब्द आपके प्यार और अपनापन दिखाएंगे और आपके टीचर्स को बहुत अच्छा लगेगा.
टीचर्स डे के लिए कुछ खास मैसेजेस
“आपकी सीख और मेहनत ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की ताकत दी. हैप्पी टीचर्स डे!”
“धन्यवाद उस सबके लिए जो आपने मुझे सिखाया और समझाया. टीचर्स डे की शुभकामनाएं!”
“आप जैसे शिक्षक कम ही होते हैं. आपके मार्गदर्शन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.”
“आपकी बातें सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाती हैं.”
“टीचर्स डे पर आपका सम्मान और प्यार दोनों हम बच्चों की तरफ से. धन्यवाद!”
“टीचर सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी को सही दिशा भी दिखाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे!”
“आपका मार्गदर्शन और स्नेह ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. शिक्षक दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!”
“जिस तरह दीया अंधेरे को दूर करता है, वैसे ही आप हमारे जीवन से अज्ञानता मिटाते हैं.”
“आपकी वजह से ही आज हम सपनों को पूरा करने का साहस रखते हैं. धन्यवाद और हैप्पी टीचर्स डे!”
“गुरु वो है जो हमें किताबों से ज्यादा जीवन के असली सबक सिखाते हैं.
आपका धैर्य, आपकी मेहनत और आपका प्यार हमेशा याद रहेगा. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
आपने हमें सिर्फ पढ़ाया नहीं, बल्कि इंसान बनना भी सिखाया है.
“हर अच्छे इंसान के पीछे एक महान टीचर होता है. धन्यवाद गुरुजी.
“गुरु का आशीर्वाद ही सबसे बड़ी पूंजी है. हैप्पी टीचर्स डे!
“आपकी बातें और आपकी सीख हमेशा हमारे दिल में रहेगी. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”
छोटे शब्दों में यह दिन अपने शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान दिखाने का सबसे प्यारा तरीका है. इस टीचर्स डे अपने शिक्षकों को याद करें और उन्हें खुश करें.