नई दिल्ली:– हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस (Merry Christmas) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह दिन ईसाई धर्म के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था। समय के साथ क्रिसमस अब केवल एक धर्म तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सभी समुदायों के लोग इसे मिल-जुलकर उत्साह के साथ मनाते हैं।
इन शानदार संदेशों के साथ अपनों को कहें Merry Christmas।
हंसते-मुस्कुराते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना।
Merry Christmas
आपकी आंखों में बसे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं,
यह क्रिसमस का पावन पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए बस यही हैं हमारी शुभकामनाएं।
Merry Christmas 2025
ईसा मसीह का प्यार और आशीर्वाद,
आपके जीवन में भर दे खुशियों की सौगात,
हर दिन हो उम्मीद और मुस्कान से भरा,
यही दुआ है इस क्रिसमस की रात।
Merry Christmas
क्रिसमस की रोशनी से जगमगाए आपका जीवन,
हर कदम पर मिले सफलता और अपनापन,
प्यार, शांति और खुशियों से भरा रहे साल,
आपको और आपके परिवार को क्रिसमस की शुभकामनाएं।
Merry Christmas
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो ‘मैरी क्रिसमस’।
दुआ है कि तुम्हारी हर इच्छा हो पूरी हो,
जिंदगी में खुशियों की हमेशा बौछार रहे मेरे यार।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
दोस्ती का यह रिश्ता यूं ही बना रहे,
दिल में सबके लिए बस प्यार सजा रहे।
क्रिसमस की इस महफिल में आप भी आएं,
आपकी दोस्ती से हमारा घर सजा रहे।
Happy Christmas Day 2025
क्रिसमस की रात है, ठंडी सी हवा है,
मेरे यार के लिए बस यही एक दुआ है।
मिले उसे वो सब जो उसने चाहा है,
रब ही उसकी हर मुश्किल की दवा है।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
सांता आएगा, खुशियां लाएगा
ढेर सारे गिफ्ट्स तुम्हारे लिए छोड़ जाएगा।
भले ही मैं पास नहीं हूं तुम्हारे इस बार,
मेरा मैसेज तुम्हें मेरा प्यार याद दिलाएगा।
Happy Christmas Day 2025
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
सितारों ने अपनी चमक बिखेरी है।
मेरी क्रिसमस तुम्हें मेरे प्यारे हमसफर,
तुम्हारी मुस्कान ने ही मेरी दुनिया घेरी है।
हैप्पी क्रिसमस- 2025
क्रिसमस का उपहार तुम हो,
मेरा सबसे प्यारा इकरार तुम हो।
इस त्योहार की चमक अधूरी है तुम्हारे बिना,
क्योंकि मेरे जीवन का असली त्योहार तुम हो।
Happy Christmas Day 2025
