कोरबा:– जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव में एक युवक शोले फिल्म की तरह 200 फीट ऊंचे जिओ टॉवर पर चढ़ गया। इस दौरान वह अपनी पत्नी को आवाज देने लगा। उसकी आवाज सुनकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी गई, जहां चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंची और पति को समझाया। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा।
युवक टॉवर पर चढ़कर बार-बार चिल्लाता रहा और कूदने की धमकी देता रहा। किसी तरह थाना प्रभारी ने उसे समझाकर टावर से नीचे उतरने को कहा। तब जाकर वह सुरक्षित नीचे उतरा।
रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी द्वारा शराब पीने पर फटकार लगाए जाने के बाद नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया था। समझाइश देने के बाद वह नीचे उतरा और सुरक्षित छोड़ा गया।
