मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, सबकी टिकी नजरेसाइकिल से लंदन जा रही 28 साल की लड़की!AI के इस्तेमाल से DU की छात्रा ने बना दिया मोना लिसा का इंडियन वर्जनइंसानों के विलुप्त होने के बाद धरती पर बच जायेगा यह जीवअब घर बैठे मिल सकेगी समय सारणी और बस रूट की जानकारीआत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा आवासअब प्राकृतिक गैस से घरों में जलेगा चूल्हा
खेल
होम
खेल
शुभमन गिल की घरेलू क्रिकेट में वापसी: पंजाब के लिए खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा और अर्शदीप भी आएंगे नजर…
खेल
शुभमन गिल की घरेलू क्रिकेट में वापसी: पंजाब के लिए खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा और अर्शदीप भी आएंगे नजर…
भारतीय टी20 टीम से बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए पंजाब के 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। गिल के साथ-साथ अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी इस टूर्नामेंट में पंजाब की जर्सी में नजर आएंगे।
24 दिसंबर से शुरू होगा पंजाब का अभियान:
पंजाब टीम अपने विजय हजारे ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर से महाराष्ट्र के खिलाफ करेगी। हालांकि, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम के कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, जिससे कप्तानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
पावर-हिटर्स और ऑलराउंडर्स से सजी पंजाब की टीम:
तीन भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ियों के अलावा पंजाब ने इस बार पावर-हिटर्स और ऑलराउंडर्स का एक मजबूत समूह चुना है। टीम में प्रभसिमरन सिंह, नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और हरप्रीत बराड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे युवा चेहरे:
पंजाब की पेस अटैक की ज़िम्मेदारी गुरनूर बराड़ और कृष्ण भगत के कंधों पर होगी। वहीं, अर्शदीप सिंह टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले सीज़न (2024-25) में अर्शदीप पंजाब के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे।
कितने मैच खेल पाएंगे गिल, अभिषेक और अर्शदीप:
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की उपलब्धता को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है। भारत को 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसके बाद 21 जनवरी से पांच टी20 मैचों की सीरीज़ होगी। शुभमन गिल भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह टी20 टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में लीग स्टेज के बाद इन खिलाड़ियों की उपलब्धता चयन पर निर्भर करेगी।
जयपुर में खेले जाएंगे सभी लीग मुकाबले:
पिछले सीज़न की क्वार्टर-फ़ाइनलिस्ट पंजाब टीम अपने सभी 7 लीग मैच जयपुर में खेलेगी। पंजाब के ग्रुप में छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा और मुंबई जैसी टीमें शामिल हैं। लीग स्टेज के मुकाबले 8 जनवरी को खत्म होंगे, जिसके ठीक तीन दिन बाद भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलना है।
विजय हजारे ट्रॉफी में इस 2024-25 की टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा भी शामिल हैं।
घरेलू प्रदर्शन से वापसी की तैयारी:
टी20 टीम से बाहर होने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी शुभमन गिल के लिए खुद को दोबारा साबित करने का बड़ा मौका है। वहीं, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह और मजबूत करना चाहेंगे।
