कोरबा:–पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कोरबा टाउन में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर “करके देखवो, सीख के रहिबो”, थीम पर एफएलएन मेला बड़ी उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। मेले में बच्चों ने बालवाड़ी ,हिंदी, गणित और अंग्रेजी के रचनात्मक एवं सीख पर आधारित स्टाल स्वयं बच्चों ने सजाए और संचालित किए ,जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

बच्चों ने अपनी समझ कौशल और सीखने की प्रक्रिया को खेलों गतिविधियों और प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा बच्चों के लिए संचालित यह मेला सीखने सिखाने का प्रेरक माध्यम बन गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री रमाकांत दुबे सतीश यादव, वंदना चांदोसा तथा सिटी कोतवाली थाना से सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण आदित्य उपस्थित रहे
शाला समिति से विमल भाई दुआ, अशोक श्रीवास सहित समिति के अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन और मार्गदर्शन शाला की प्रधान शिक्षिका वर्षा मिश्रा एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के सहयोग से संपन्न हुआ। बाल दिवस पर आयोजित यह मेला बच्चों की रचनात्मकता, अवसर सहभागिता और सीखने की प्रक्रिया का प्रतीक बनकर उभरा।

