अधिकांश लोगों ने अंटार्कटिका को नहीं देखा है. ऐसे में इस जमे हुए महाद्वीप को लेकर सोशल मीडिया पर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज सामने आ चुकी हैं. कुछ तो इतनी अजीब हैं कि आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. एक दावा यह है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तानाशाह हिटलर इसी बर्फीली वादियों में बने एक बंकर में जा छिपा था. वहीं, दूसरा दावा ये है कि यह महाद्वीप एक दीवार की तरह है, जो हमारी पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है.
हालांकि, वैज्ञानिक इन दावों को सिरे से खारिज कर चुके हैं. फिर भी महाद्वीप की अज्ञात बंजर जगहों को लेकर कॉन्सपिरेसी थ्योरीज के आने का सिलसिला जारी है. अब दावा किया जा रहा है कि यहां एक विशाल ‘दरवाजा’ मिला है, जो शायद ‘पाताल लोक’ जाने का रास्ता हो सकता है.Google Maps के जरिए पृथ्वी पर नजर रखने वाले ‘जासूसों’ का दावा है कि उन्हें अंटार्कटिका में एक ‘दरवाजा’ मिला है, जो काफी विशाल और आसमान की ओर खुला हुआ है. इससे जुड़ी तस्वीर भी वायरल हुई है, जिसे दुनिया का नया आश्चर्य बताया जा रहा है.
Reddit पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर कॉन्सपिरेसी चैनल ने दावा किया कि यह दरवाजा कांच की तरह दिखता है, जो आंशिक रूप से बर्फ से ढंका हुआ है.अब इस तस्वीर ने लोगों में यह जानने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है कि आखिर इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता होगा. कुछ ने सवाल किया, कहीं ये पाताल लोक जाने का रास्ता तो नहीं? कुछ ने कहा, यह कोई अंडरग्राउंड बेस कैंप हो सकता है. वहीं, कुछ ने यह तक कह दिया कि इसमें जरूर हिटलर छिपा हुआ होगा.ये है अंटार्कटिका में कथित दरवाजे की तस्वीर
कॉर्डिनेट्स के अनुसार, ये जगह जापान के शोवा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है, जो क्वीन मौड लैंड में पूर्वी ओंगुल द्वीप पर मौजूद एक परमानेंट रिसर्च बेस है. मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 60 से अधिक इमारते हैं. जिनमें लोगों के रहने के लिए क्वार्टर्स. पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट फैसिलिटी, ऑब्जर्वेटरी और सैटेलाइट बिल्डिंग भी है. इसके अलावा फ्यूल टैंक्स, वाटर स्टोरेज, सोलर पैनल्स, हेलिपोर्ट, वाटर रिटेंशन डैम और रेडियो ट्रांसमीटर भी मौजूद है.यह पहली बार नहीं है, जब अंटार्कटिका को लेकर अजीब दावे किए गए हैं