छत्तीसगढ़ :– लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से इस वर्ष 17 विभिन्न विभागों में कुल 238 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने समय-सारणी भी घोषित कर दी है। इसके अनुसार 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार के, कई अहम पद शामिल
जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस बार सबसे अधिक 51 पद नायब तहसीलदार के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा—
डीएसपी – 28 पद
डिप्टी कलेक्टर – 14 पद
राज्य वित्त सेवा अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी
सहायक संचालक
महिला एवं बाल विकास अधिकारी इत्यादि कई महत्वपूर्ण पदों को भी परीक्षा प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
22 फरवरी 2026 को होगी प्रारंभिक परीक्षा
आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 22 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन केवल CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जमा किए जा सकेंगे।
सीएमओ पद भी शामिल, ‘ख’ और ‘ग’ वर्ग के लिए बढ़ी वैकेंसी
इस बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के पद भी राज्य सेवा परीक्षा में शामिल किए गए हैं। वर्ष 2020 के बाद यह दूसरी बार है जब सीएमओ पदों की भर्ती इस परीक्षा के तहत की जा रही है।
वर्ग ‘ख’ – 18 पद
वर्ग ‘ग’ – 29 पद
इन पदों को जोड़ने से प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए इस परीक्षा में अवसर और अधिक बढ़ गए हैं।
