छत्तीसगढ़:– मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी जिले के लिए गर्व का क्षण तब बना, जब मुंगेली स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 प्रतियोगिता में जिले की पांच बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिले से कुल पाँच प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सभी ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के समापन पर मोहला-मानपुर-अंचौकी की प्रतिभागी बालिकाओं ने कुल पाँच पदक जीतते हुए समग्र रूप से दूसरा स्थान हासिल किया, जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर है।
तीन स्वर्ण पदक जीतकर बेटियों ने दिखाया दम
सावित्री धुर्वे (आमाटोला) – स्वर्ण पदक
अरुणा जाड़े (पाटनवाड़वी) – स्वर्ण पदक
चांदनी सोरी (ग्राम सरोली) – स्वर्ण पदक
इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतियोगिता में जिले को शीर्ष प्रतिभागियों में शामिल किया।
दो रजत पदक से बढ़ा सम्मान
ममता नूरेटी (परालझरी) – रजत पदक
गौरी हारमें (पाटनवाड़वी) – रजत पदक
इन दोनों खिलाड़ीाओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले के सम्मान में चार चाँद लगा दिए।
विधायक ने दी बधाई
प्रतिभागी बेटियों की सफलता पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव का विषय है और इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
