

नोयडा स्थित पांच सितारा होटल में मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में छग के अलावा अलग -अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया
जीत का श्रेय सुलोचना ने अपनी माता-पिता व परिवार को समर्पित की
डेजल इंटरनेशनल संस्था द्वारा 25 सितंबर को नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल में मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ की इकलौती सुलोचना हिरवानी मिसेज इंडिया बनी। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा गुजरात, राजस्थान जैसे अलग -अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता चार अलग-अलग विधाओं में आयोजित की गई थी। जिसमे छत्तीसगढ़ की बेटी सुलोचना हिरवानी ने मिसेज इंडिया का खिताब जीता। मीडिया से चर्चा के दौरान सुलोचना हिरवानी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी माता-पिता और परिवार को समर्पित किया, वही उन्होंने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा को मंच पर लाकर अपनी प्रतिभा व हुनर के माध्यम से प्रदेश का नाम रौशन करें।