
भोपाल:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें मारने के लिए भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है, लेकिन भारत के गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग समेत हर भारतीय आज मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है।
उन्होंने मध्य प्रदेश सहित देश में उनके शासनकाल में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि देश एवं मध्य प्रदेश में हो रहे विकास प्रयासों के बीच आप सभी देशवासियों का ध्यान वह एक और बात की ओर खिंचना चाहते हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘हमारे देश में कुछ लोग हैं जो 2014 के बाद से ही यह ठान कर बैठे हैं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से बोला भी है। उन्होंने अपना संकल्प घोषित किया है। उन्होंने अपना संकल्प घोषित किया है कि हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है और खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं और कुछ देश के बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘ये लोग लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की छवि को धूमिल कर दें। लेकिन भारत के गरीब, मध्यम वर्ग, आदिवासी, दलित, पिछड़े समेत हर भारतीय आज मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है और इसीलिए ये लोग बौखला गये हैं। ये लोग नये-नये पैंतरें अपना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 में उन्होंने मोदी की छवि धूमिल करने का संकल्प लिया और अब इन लोगों ने संकल्प ले लिया है – ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’।’’
मोदी ने कहा, ‘‘इनकी साजिशों के बीच आपको एवं हर देशवासी को देश के विकास पर ध्यान देना है, राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है। हमें विकसित भारत में मध्यप्रदेश की भूमि के गौरव को और बढ़ाना है। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस इसी संकल्प का ही एक हिस्सा है।’’
उन्होंने कहा कि इस आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं, नई परंपराएं बन रही है, आज का कार्यक्रम इसी का एक उत्तम उदाहरण है।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा,‘‘ आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए… एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘21वीं सदी का भारत अब नए सोच और नए दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही इतना व्यस्त रहीं कि देशवासियों के संतुष्टीकरण पर उनका ध्यान नहीं गया। वे वोटों के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं।’’
मोदी ने गुरूवार को इंदौर के एक मंदिर में रामनवमी को हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘‘ इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं