
छत्तीसगढ़ में एक शिक्षक की करतूत का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके बाद शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के पोंडी उपरोड़ा का है। यहां के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। किसी ने शिक्षक का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। देखेते ही देखते पूरे क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए। इसके बाद प्रशासन की नींद टूटी।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एलएस जोशी का कहना है कि वीडियो में शिक्षक शराब पिए हुए दिख रहा है। वह स्कूल में है। यह घटना पूरे प्रशासन को शर्मसार करने वाली है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।