बिलासपुर। जिले के नगर निगम द्वारा बरसात के समय नाला बनाने का काम किया जा रहा है। शहर के मंगला चौक के पास ऐसे ही निर्माण के चलते 3 मंजिला मेडिकल शॉप अचानक धराशायी हो गया। गनीमत ये रही कि घटना सुबह 10 बजे से पहले हुई, वरना बड़े पैमाने पर जनहानि भी हो सकती थी। हालांकि इससे लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है।
बता दें कि मंगला चौक पर स्थित श्रीराम मेडिकल दुकान की तीन मंजिला बिल्डिंग शनिवार की सुबह 6.40 बजे अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग से सटाकर नगर निगम नाला निर्माण करा रहा है। न तो मापदंड व सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है। नाले की खुदाई भी बिल्डिंग से सटाकर की गई थी। इसी को बिल्डिंग गिरने का कारण माना जा रहा है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर बिखरे मलबे को हटाने जेसीबी बुलाई, लेकिन, मलबा हटाने से पहले ही आसपास के व्यापारियों ने जेसीबी के ड्राइवर को रोक दिया। कहा कि दुकान संचालक को इतना नुकसान हुआ है। पहले उसकी भरपाई की व्यवस्था की जाए, उसके बाद मलबा हटाने दिया जाएगा।