छत्तीसगढ़:– प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती 2023 के शेष 2300 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर डीएड अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। अपनी मांगों को लेकर 24 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की स्थिति बिगड़ने लगी है। शनिवार को अनशन के दौरान कृष्णा साहू सहित आठ अभ्यर्थी भूख के कारण बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें आनन-फानन में अभनपुर और माना के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
डीएड अभ्यर्थियों का क्या है आरोप
डीएड अभ्यर्थियों का आरोप है कि हाई कोर्ट ने दो अप्रैल 2024 और 26 सितंबर 2025 को उनकी नियुक्ति के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी किए थे। इसके अतिरिक्त, सुप्रीम कोर्ट ने भी 28 अगस्त 2024 को राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
