
सरगुजा जिला कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग अम्बिकापुर सरगुजा के जिलाध्यक्ष देवकांत त्रिवेदी अधिवक्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग के निर्देशानुसार जिला कॉंग्रेस कमेटी विधि विभाग अम्बिकापुर सरगुजा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाया गया।
जिला कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग अम्बिकापुर सरगुजा के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता की उपस्थिति में स्थानीय गांधी चौक स्थित महात्मा गांधीजी के प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया,तथा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के बताए आदर्शो एवं विचारों को याद किया गया।
कार्यक्रम में सरगुजा प्रभारी राजेश दुबे सहित जिला कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग अम्बिकापुर सरगुजा के जिलाध्यक्ष देवकांत त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के मिस्त्री,प्रवक्ता विजय तिवारी,अशोक पांडेय,सुरेंद्र श्रीवास्तव, जगन्नाथ गुप्ता,संतोष यादव,निर्मल सिंह,शाहिद खान,जे पी गुप्ता,संतोष शुक्ला, नसीम मंसूरी ,मनोज सोनी सहित काफी संख्या में कॉंग्रेस विधिविभाग के काँग्रेसीजन उपस्थित रहे।