नई दिल्ली:– पंजाब के पटियाला में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है, जिसमें दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे के बीच बम धमाकों की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ई-मेल अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों को भेजा गया, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सतर्क हो गईं और अलर्ट मोड में आ गईं।
शहर में अलर्ट जारी
ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है। ईमेल में यह चेतावनी दी गई थी कि मंगलवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अलग-अलग स्कूलों में बम धमाके किए जाएंगे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने स्कूलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने स्कूलों के बाहर नाकाबंदी कर दी है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
11 दिन में तीसरी बार मिली धमकी
पंजाब में बीते 11 दिनों में यह तीसरी बार है जब अलग-अलग जिलों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले अमृतसर और जालंधर में भी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, और अब पटियाला में भी ऐसी ही घटना सामने आई है।
12 दिसंबर को अमृतसर के प्रतिष्ठित सीनियर स्टडी स्कूल को संदिग्ध कॉल और मैसेज के जरिए बम धमाके की धमकी मिली थी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया और स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रखी गई। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करवा दी थी।
केएमवी स्कूल को भी मिली थी धमकी
15 दिसंबर को जालंधर के केएमवी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद स्कूल को तुरंत खाली करवा लिया गया और बच्चों को घर भेज दिया गया। इसके बाद शिव ज्योति और सेंट जोसेफ स्कूल को भी खाली करवाया गया। इसके अलावा आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल को भी धमकी मिली थी।
पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और यह ईमेल कहां से भेजा गया था। इन घटनाओं के बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में गहरी चिंता बनी हुई है।
