डॉक्टरों की धरती का भगवान कहा जाता है और कई बार यह भगवान आसमान में भी लोगों के मददगार बन जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जब उड़ते हुए विमान में डॉक्टरों ने एक बच्ची की जान बचाई थी।विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली के रास्ते में थी, तभी एक इमरजेंसी अनाउंसमेंट होता है। पता चलता है कि दो साल की एक बच्ची बहुत ज्यादा गंभीर हालत में है और उसे तत्काल मेडिकल हेल्प की जरूरत है।
इस बच्ची की मदद के लिए सामने आते हैं एम्स दिल्ली के पांच डॉक्टर जो उसी फ्लाइट में सवार थे। दिल्ली एम्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट में सवार जिस बच्ची की तबियत बिगड़ी थी, उसका हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ था। दो साल की वह बच्ची जन्म से ही सायनोटिक नाम की बीमारी से पीड़ित थी।
बच्ची सांस भी नहीं ले पा रही थी और उसके हाथ-पैर भी ठंडे पड़ चुके थे। फ्लाइट में सवार पांच डॉक्टरों, सीनियर एनेस्थीसिया डॉ. नवदीप कौर, सीनियर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. दमनदीप सिंह, जैन-पूर्व सीनियर रेजिडेंट एम्स रेडियोलॉजी डॉ. ऋषभ, सीनियर रेजिडेंट ओबीजी डॉ. ओशिका और सीनियर रेजिडेंट कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. अविचल तक्षक ने उसकी देखरेख शुरू की।