कोरबा :–भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ0ग0 रायपुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2026 को 16 वॉं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश, राज्य जिला स्तर, अनुविभाग स्तर, के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में 25 जनवरी 2026 को शासकीय मिनी माता कन्या महाविद्यालय कोरबा में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा ।
जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के सफल आयोजन के सबंध में दिनेश कुमार नाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में उपस्थित सीईओ जिला पंचायत श्री नाग ने जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समस्त ग्राम पंचायतों, समस्त मतदान केन्द्रों, समस्त शासकीय /अशासकीय महाविद्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 25 जनवरी रविवार को आयोजित किये जाने के निर्देश सर्व विभाग प्रमुखों, प्राचार्यों, स्वीप नोडल अधिकारियों को दिये ।

बैठक में उपस्थित माधुरी सोम ठाकुर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवीन युवा मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करने तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित कर फोटोग्राफ्स एवं शार्ट विडियो प्रेषित करने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर सतीश प्रकाश सिंह सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु आयोग द्वारा प्रेषित 16 वां NVD का थीम ” MY India, My vote ” मेरा भारत मेरा वोट’’ है । जिसके टैगलाईन Indian citizen at the Heat of Indian Democracy के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों /सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो के अधिकारियों एवं शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों, स्वीप नोडल अधिकारियें से दिनांक 20.01.2026 से 24.01.2026 तक विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर के समुचित प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन तथा नुक्कड नाटक का मंचन, कला जत्था का प्रदर्शन , गीत संगीत कार्यक्रम आदि के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम के राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी रविवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के आयोजन सहित, समस्त ग्राम पंचायतों, समस्त शासकीय कार्यालयो, समस्त मतदान केन्द्रों,समस्त आंगनबाडी, समस्त शासकीय शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों,समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ¼PSUs ) औद्योगिक इकाईयों, में किया जायेगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्र स्तर पर समस्त बी एल ओ अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाता दिवस का आयोजन करेगें। मतदान केन्द्र क्षेत्र में पंजीकृत नवीन मतदाताओं को नये मतदाता बनने पर ईपिक कार्ड प्रदान करने नये मतदाताओं को ईपिक के साथ आयोग द्वारा निर्धारित आकृति एवं रंग अनुसार निर्मित बैज जिस पर मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम है तैयार नारा लिखा /मुद्रित हुआ बैज प्रदान किया जायेगा।
