नई दिल्ली:– कमोडिटी बाजार में शुक्रवार की सुबह निवेशकों के लिए झटका लेकर आई. डॉलर की मजबूती ने सोने-चांदी की चमक फीकी कर दी है. निवेशक जहां सुरक्षित पनाहगाह समझे जाने वाले गोल्ड पर भरोसा करते थे, वहीं अब अमेरिकी करेंसी के मजबूत होने से उसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
ट्रेडिंग सेशन के दौरान एमसीएक्स पर सोना ₹208 यानी 0.17% गिरकर ₹1,21,300 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी का भाव भी ₹502 यानी 0.34% टूटकर ₹1,48,338 प्रति किलो पर कारोबार करता दिखा.
ग्लोबल मार्केट में डगमगाया गोल्ड, डॉलर इंडेक्स बना खलनायक
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना कमजोर रुख दिखा रहा है. फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर अनिश्चितता और डॉलर इंडेक्स की बढ़त ने गोल्ड मार्केट में दबाव बढ़ा दिया है. स्पॉट गोल्ड 0.5% गिरकर $4,004 प्रति औंस पर आ गया.
हालांकि इस महीने अब तक इसमें करीब 3.9% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन फिलहाल ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है. वहीं दिसंबर डिलीवरी गोल्ड फ्यूचर्स $4,016.70 प्रति औंस पर स्थिर नजर आ रहे हैं.
अमेरिकी डॉलर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले तीन महीने के उच्चतम स्तर पर है, जिसके चलते विदेशी निवेशक सोने से दूरी बना रहे हैं. इससे अन्य मुद्राओं में सोना महंगा होता जा रहा है और निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
