छत्तीसगढ़ :– इन दिनों मौसम का डबल असर देखने को मिल रहा है. रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसक साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. अगले दो दिनों तक सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है.साथ ही अगले तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री कम होगी. मध्य और दक्षिणी इलाकों में तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है.
लोग ले रहे अलाव का सहारा:
वहीं राजधानी रायपुर में भी अच्छी ठंड पड़ रही है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सुबह की धूप में चौक चौराहे पर चाय दुकान पर चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं. साथ ही उन्हें सुबह की धूप भी खूब भा रही है. रायपुर में अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. शहर के सीनियर सिटीजन का एक ग्रुप रोजाना सुबह योग के बाद चाय टपरी पर जुटता है, जहां घर-परिवार से लेकर देश-दुनिया तक की बातें होती हैं। राजधानी रायपुर में इन दिनों ठंड का खास असर देखने को मिल रहा है।
रायपुर में पड़ रही अच्छी ठंड:
इस ठंड का आनंद शहर के वरिष्ठ नागरिक खास तौर पर उठा रहे हैं। कहीं अलाव तापते नजर आ रहे हैं तो कहीं चाय टपरी पर चाय की चुस्कियों के साथ गपशप का दौर जारी है।INH की टीम जब इन वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत करने पहुंची तो सभी ने एक सुर में कहा कि करीब 15 साल बाद रायपुर में ऐसी ठंड महसूस हो रही है। एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा“सुबह योग के बाद चाय पीने पहुंच जाते हैं, ठंड के साथ बातचीत का मजा भी अलग ही है।
चाय की चुस्कियों के साथ सर्दी का पूरा मजा:
”वहीं दूसरे वरिष्ठ नागरिक ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ईश्वर का धन्यवाद, राजधानी रायपुर में फ्री में एसी का आनंद मिल रहा है, आने वाली गर्मी में इस ठंड को जरूर याद करेंगे।”एक अन्य बुजुर्ग ने कहा, “दिल्ली जैसा मौसम रायपुर में मिल रहा है, अब जाने की जरूरत ही नहीं।”कुल मिलाकर राजधानी रायपुर में ठंड ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं लोगों को अलाव और चाय की चुस्कियों के साथ सर्दी का पूरा मजा लेने का मौका भी दे दिया है।
