महाराष्ट्र की बड़ी पार्टी उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद से शिंदे गुट का नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष-बाण रहेगा। इस फैसले के बाद संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र की हत्या करने वाला है।
शिवसेना ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की एजेंट है और उन्होंने आनन-फानन में यह फैसला किया गया है। संजय राउत ने कहा कि कानून की लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर ली थी जिसके बाद उन्होंने ज्यादा समर्थन जुटाकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में अपनी पार्टी बना ली थी और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
चुनाव आयोग ने इसी आधार फैसला सुनाया है कि एक एकनाथ शिंदे के पास ज्यादा समर्थन है।