नई दिल्ली:– रणवीर सिंह स्टारर सुपरहिट फिल्म धुरंधर की सफलता का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 45 दिन बाद भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1300 करोड़ के पार पहुंच चुका है। इसी बीच धुरंधर 2 को लेकर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म Border 2 के साथ सिनेमाघरों में धुरंधर 2 का टीजर रिलीज किया जाएगा। यह टीजर थिएटर एक्सपीरियंस के दौरान दर्शकों को सरप्राइज देने वाला है।
एंड-क्रेडिट में छुपा है सरप्राइज:
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर आदित्य धर ने धुरंधर के एंड-क्रेडिट सीक्वेंस को खास तौर पर फिर से एडिट किया है, जिसे अब धुरंधर 2 के टीजर के रूप में पेश किया जाएगा। यह टीजर पहले सिर्फ थिएटर्स में दिखाया जाएगा और बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगा।
रिलीज डेट और ट्रेलर अपडेट:
टीजर का मकसद दर्शकों को फिल्म की रिलीज डेट की याद दिलाना है। धुरंधर 2 को ईद 2026 पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म का फुल ट्रेलर फरवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होने की तैयारी में है।
देशभक्ति सिनेमा पर दांव:
सूत्रों के मुताबिक, Border 2 और धुरंधर 2—दोनों ही राष्ट्रवादी थीम पर आधारित फिल्में हैं। जियो स्टूडियोज की रणनीति है कि देशभक्ति फिल्मों की बढ़ती डिमांड को भुनाया जाए, इसलिए Border 2 के साथ धुरंधर 2 का टीजर अटैच किया जा रहा है।
2026 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत:
धुरंधर 2 का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला यश की फिल्म ‘Toxic’ से होगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट हो सकती है, लेकिन आदित्य धर ने साफ कर दिया है कि धुरंधर 2 पोस्टपोन नहीं होगी। यह क्लैश 2026 की सबसे बड़ी सिनेमाई टक्कर साबित हो सकता है।
Border 2 को लेकर भी जबरदस्त बज:
Border 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। सालों बाद आ रहे इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म के गाने पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और “संदेशे आते हैं” एक बार फिर फैंस को भावुक कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि Border 2 का जादू ज्यादा चलता है या धुरंधर की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचती है।
