ऑस्ट्रेलिया:– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कैनबरा में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा और अंततः मैच बेनतीजा घोषित कर दिया गया। खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 39 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे।
भारत के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने तेज 19 रन बनाए, जिन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविड के हाथों कैच कराया। इससे पहले भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम ने सिडनी वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।
