सूरजपुर में नवविवाहिता ने अपने पति और सास-ससुर पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पति पर अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। विश्रामपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
करीब 5 लाख रुपए पीड़िता ने पति के अकाउंट में कराए थे ट्रांसफरविवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आकर एक निजी फाइनेंस कंपनी से 3 लाख 70 हजार रुपए और परिजनों से कुछ रुपए उधार लेकर दहेजलोभी पति के बैंक अकाउंट में 4 लाख 92 हजार 540 रुपए ट्रांसफर भी कराए। इसके बाद भी उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्जपति ने अपनी पत्नी को घर से भी निकाल दिया। पत्नी अपने मायके वापस लौट आई।
इसके बाद पति अक्सर मायके आकर उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करने लगा। इसके बाद नवविवाहिता ने मायके स्थित विश्रामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।