कोरबा/न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा आगामी 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य वनभोज (पिकनिक) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर झोराघाट के मनोरम स्थल पर आयोजित होगा।
न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार टेंगवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्य के तनावपूर्ण माहौल से निकलकर कर्मचारियों के बीच आपसी सामंजस्य, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।
मुख्य आकर्षण एवं मार्गदर्शन:
यह आयोजन प्रशासनिक अधिकारी शरद कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम में न्यायलयीन कार्यप्रणाली के रीढ़ माने जाने वाले तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारी सपरिवार सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- अवसर: गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में।
- स्थान: झोराघाट।
- प्रतिभागी: तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के समस्त न्यायिक कर्मचारी।
- उद्देश्य: मनोरंजन, गीत, कुर्सी दौड़, रस्सी खीच, अंतराक्षरी , सामूहिक मेल-मिलाप एवं प्रकृति के सानिध्य में समय व्यतीत करना।
अध्यक्ष श्री टेंगवर ने संघ के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
