नई दिल्ली:– Masti 4 एडल्ट-कॉमेडी ‘मस्ती’ की नई फिल्म ‘मस्ती 4’ इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। पहली ‘मस्ती’ हिट थी, मगर तीसरी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।
‘मस्ती 4’ के ट्रेलर को मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं। सेक्स-जोक्स और ओवर-द-टॉप कॉमेडी को लेकर लोग बहुत उत्साहित नहीं दिखे। एडवांस बुकिंग भी कमजोर है और पहले दिन का कलेक्शन 2–3 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है।
फिल्म तभी चलेगी जब पब्लिक को मजेदार लगे और वीकेंड में मजबूत वर्ड ऑफ माउथ मिले। अब देखना ये है कि ‘मस्ती 4’ हिट होगी या फिर एक और फ्लॉप बनेगी।
