छत्तीसगढ़:– छठ पूजा की शुरुआत के साथ ही रायगढ़ के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। पूजन सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं और श्रद्धालु सुपा, टोकरी, टूकना, नारियल, गन्ना, फल और मिट्टी के दीये की खरीदारी में जुटे हैं
दुकानदार के अनुसार इस बार पिछले साल की तुलना में बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। लोग श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ पूजा की तैयारियों में लगे हुए हैं।छठ पूजा की तैयारियों ने रायगढ़ के बाजारों में रौनक ला दी है।सुबह से ही बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है।सुपा, टोकरी, टूकना, नारियल, गन्ना, फल और मिट्टी के दीयों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हैं।व्यापारियों का कहना है कि छठ पर्व के चलते पिछले दो दिनों से बिक्री में तेजी आई है।लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ छठ मइया की पूजा की सामग्री जुटाने में व्यस्त हैं।पूरे रायगढ़ के बाजारों में भक्ति, उल्लास और आस्था का माहौल बना हुआ है।
