
नारायणपुर/ छोटेडोंगर
मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। छोटेडोंगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन में सर्वप्रथम गांधी जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग के नान मेडिकल असिस्टेंट आरडी रात्रे के द्वारा कुष्ठ रोग निदान पहचान व बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वही साथी समाज सेवी संस्था के सुपरवाइजर राजेंद्र महावीर के द्वारा साबुन से हाथ धुलाई के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि कब कब हाथ धोना चाहिए जैसे सोच के बाद खाना खाने से पहले ,खाना बनाने के पहले और बाहर से घूम के आने के बाद साबुन से हाथ धुलाई करनी चाहिए। ग्रामीणों को बताया गया कि हाथ धुलाई से 50 से 70% बीमारी कम हो जाती हैl बता दे कि साथी समाज सेवी संस्थान नारायणपुर ब्लाक के द्वारा 2 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ग्रामीणों को हाथ धुलाई व कोरोना वायरस की तिसरी लहर के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत छोटे डोंगर में जिला पंचायत सदस्य भागेश्वरी मांझी, जनपद सदस्य ममिता मांझी, सरपंच हरी राम मांझी, समाज सेवी संस्था की काउंसलर किरण वैष्णव, पूर्व जनपद सदस्य सुकमति कोर्राम, उपसरपंच रोमदास मांझी, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन व वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद थे।