छत्तीसगढ़ :– राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले उनका दो दिवसीय दौरा तय था, लेकिन अब यह केवल एकदिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है। पीएम मोदी 1 नवंबर को रायपुर में ही उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का संशोधन
प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे। लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के कारण अब वे सीधे 1 नवंबर को रायपुर आएंगे। जो पांच कार्यक्रम उनके लिए निर्धारित थे, उनमें से किसी के रद्द होने की जानकारी नहीं है। एक बड़ा बदलाव ब्रह्माकुमारीज के नए भवन के लोकार्पण समारोह में हुआ है। यह कार्यक्रम भी अब 1 नवंबर को ही आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ से जुड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ से पुराना रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई अवसरों पर छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी निष्ठा और लगाव जाहिर किया है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा।
समारोह और कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को समारोह में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। 1 नवंबर को वे नवा रायपुर में विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और रजत जयंती स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।
