: दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटके में मॉल की छत धराशाई हो गई. जिससे चीख पुकार मच गई. भूकंप में 6 लोगों के मरने की खबर है.संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का क्रेंद फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में स्थित बुरियास से 26 किलोमीटर दूर और धरती के 78 किलोमीटर नीचे था. USGS ने बताया रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 6.7 मापी गई है. भूकंप के तेज झटके की वजह से मॉल की छतें गिर गई है. भयावह भूकंप में 6 लोगों की मौत हो गई है.
फिलीपींस के राष्ट्रपति भवन ने कहा कि राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने सरकारी एजेंसियों को भूकंप से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और राहत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.