नई दिल्ली:– फोन जब नया आता है तो उसका स्पीकर भी एक दम चकाचक रहता है. लेकिन कुछ महीनों बाद उसका साउंड कम होने लगता है. (Speaker Repair Tips) कुछ लोगों को लगता है अरे पानी गिर गया होगा, अरे डस्ट चला गया होगा. आप गलत नहीं सोच रहे डस्ट, पानी से भी फोन जल्दी खराब हो जाते हैं. धूल-मिट्टी से फोन के स्पीकर्स जल्दी से खराब हो जाते हैं, फिर अपने फेवरेट सॉन्ग्स, मूवी देखना का मजा किरकिरा हो जाता है. चलिए जानते हैं कुछ ट्रिक्स जिसके बाद आपके फोन का स्पीकर एकदम चकाचक हो जाएगा. और ये काम आपको घर बैठे ही करना है.
सफाई से पहले इन बातों का दें ध्यान
कोई भी सफाई का तरीका अपनाने से पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें.
स्पीकर ग्रिल पर सीधे किसी भी तरह का लिक्विड (पानी, थिनर, अल्कोहल) डालने से बचें, इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स खराब हो सकते हैं.
नुकीली चीजों (पिन, सुई) का इस्तेमाल स्पीकर ग्रिल में करने से बचें, इससे स्पीकर का पर्दा फट सकता है.
स्पीकर साफ करने के सुरक्षित तरीके
सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश यूज करें
एक साफ और सूखा, मुलायम ब्रिसल वाला टूथब्रश या कोई छोटा पेंट ब्रश लें. इससे स्पीकर ग्रिल पर हल्के हाथों से ब्रश करें. ब्रश के रेशे ग्रिल में फंसी धूल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद करें. ध्यान रखें कि ब्रश बिल्कुल सूखा हो.
कंप्रेस्ड एयर (Compressed Air)
इलेक्ट्रॉनिक्स साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर कैन एक बेहतरीन टूल है. इसे स्पीकर ग्रिल से थोड़ी दूरी पर रखकर छोटे-छोटे बर्स्ट में हवा स्प्रे करें. इससे अंदर फंसी धूल बाहर निकल जाएगी. कैन को बहुत पास न लाएं और सीधा रखें.
क्लीनिंग पुट्टी या स्लाइम (Cleaning Putty/Slime)
बाजार में खास इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए डिजाइन की गई क्लीनिंग पुट्टी या स्लाइम मिलती है. इसे स्पीकर ग्रिल पर हल्के से दबाएं और फिर उठा लें. यह चिपचिपा पदार्थ धूल और गंदगी को अपने साथ चिपका कर बाहर निकाल लेता है.
ईयर क्लीनिंग बड्स (सावधानी से)
आप सूखे ईयरबड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसे स्पीकर ग्रिल पर बहुत हल्के हाथों से घुमाएं. ध्यान रहे कि रुई का रेशा अंदर न फंस जाए और ज्यादा दबाव न डालें. गीले बड्स का इस्तेमाल न करें.
थिनर का प्रयोग (अत्यधिक सावधानी के साथ – अंतिम उपाय)
अगर ऊपर दिए गए तरीकों से बात न बने और आप यह तरीका आजमाना चाहें, तो बहुत सावधानी बरतें. एक ईयरबड या रुई के फाहे पर सिर्फ एक बूंद थिनर लगाएं (इतना कम कि वो टपके नहीं). अब इस हल्के नम बड से स्पीकर ग्रिल को बाहर से अत्यंत हल्के हाथ से साफ करें. सुनिश्चित करें कि कोई भी तरल पदार्थ स्पीकर के अंदर न जाए. यह तरीका रिस्की हो सकता है, इसलिए इसे अंतिम उपाय के तौर पर ही और अपनी जिम्मेदारी पर ही आजमाएं.
स्पेशलाइज्ड क्लीनिंग किट्स
बाजार में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की सफाई के लिए खास किट्स उपलब्ध हैं (जैसे कि आपने Portronics 8-in-1 का जिक्र किया). इनमें अक्सर ब्रश, एयर ब्लोअर, माइक्रोफाइबर क्लॉथ और अन्य सुरक्षित टूल्स होते हैं जो स्पीकर, पोर्ट्स, कैमरा लेंस आदि साफ करने में मदद करते हैं.
अगर आवाज फिर भी ठीक न हो?
अगर इन तरीकों को आजमाने के बाद भी आपके फोन के स्पीकर की आवाज ठीक नहीं होती है, तो हो सकता है कि कोई हार्डवेयर समस्या हो. ऐसे में बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफेशनल मोबाइल रिपेयर शॉप या ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर फोन दिखाएं. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन के स्पीकर को साफ रख सकते हैं और बेहतरीन साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं.