छत्तीसगढ़:– जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा के पंजाब नेशनल बैंक ATM बूथ में दिनदहाड़े लूट हो गई, मिनीमाता चौक स्थित ATM बूथ में दो महिला कर्मचारी 8 लाख रुपए डालने गई थी, मशीन में 7 लाख 50 हजार रुपए डाल भी लिया गया था, वहीं बाकी के 50 हजार रुपए डालने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान एक नकाबपोश शक्श पहुंचा, और महिला कर्मचारियों के आंख में स्प्रे छिड़क दिया, इसके बाद 50 हजार रुपए कैश लेकर नकाबपोश युवक भाग निकला, पूरी घटना ATM बूथ के CCTV में कैद हो गई है, पुलिस घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगलते हुए जांच और आरोपी की तलाश में जुट गई है!
