जींद। हरियाणा के जींद जिले के धमतान गांव में दो दिन पहले चोरी पकड़ने गई टीम पर हमले के आरोप में ग्रामीणों पर केस दर्ज कराने का मामला गर्मा गया है। अपने घर छापा डलने और ग्रामीणों पर केस दर्ज होने से आहत सुरेश ने सुबह साढ़े छह बजे रेलगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इससे गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने बिजली निगम की टीम को सुरेश की मौत का जिम्मेदार बताते हुए सुरेश का शव लेकर शाम साढे़ चार बजे धमतान-टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में निगम के एसडीओ, दो जेई, दो एएलएम, एक चालक तथा एक हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने साफ कह दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक जाम नहीं खोलेंगे। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
बुधवार सुबह साढ़े छह बजे जिस 52 वर्षीय सुरेश के घर पर बिजली निगम कर्मचारियों ने छापा मारा था, उसने गांव के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर जाकर रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के चचेरे भाई जगबीर की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने एसडीओ अजाज अहमद, जेई अनिल शर्मा, ईश्वर, एएलएम जरनैल सिंह, जगबीर, चालक बलिंद्र तथा हेडकांस्टेबल राजबीर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। परिजन और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सुरेश बिजली कर्मचारियों की दहशत के कारण मानसिक रुप से परेशान हो गया और इसी परेशानी में उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि बिजली निगम द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सुरेश का नाम नहीं था, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों पर दर्ज केस में नामजद और अज्ञात भी थे।
पुलिस अज्ञात में किसी का भी नाम खोल सकती है। दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। शाम को साढ़े चार बजे परिजन शव लेकर धमतान-टोहाना सड़क मार्ग पर पहुंचे और शव रखकर जाम लगा दिया। यहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने साफ कहा कि बिजली निगम की टीम की टीम सुरेश की मौत की जिम्मेदार है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे।
13 फरवरी को बिजली निगम की टीम के एसडीओ एजाज अहमद की अगुवाई में गांव धमतान साहिब में बिजली चोरी पकड़ने गई थी। इस टीम में जेई अनिल शर्मा, जेई ईश्वर, एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम जगबीर, चालक बलिंद्र तथा हेडकांस्टेबल राजबीर शामिल रहे थे। बिजली निगम की टीम का आरोप था कि जब गांव में टीम सुरेश के मकान पर पहुंची तो ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओ अजाज अहमद, जेई अनिल कुमार घायल हो गए थे जबकि एएलएम जरनैल सिंह ने गांव के ही एक मकान में घुसकर जान बचाई थी। बाद में पुलिस ने एएलएम को छुड़वाया था। उधर ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे कि बिजली कर्मचारी जबरदस्ती उनके मकानों में घुस जाते हैं। रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी स्नेहीराज ने बताया कि पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई जगबीर की शिकायत पर एसडीओ समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जगबीर ने शिकायत दी कि बिजली कर्मचारी की छापेमारी के कारण सुरेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -स्नेहीराज, रेलवे थाना प्रभारी
सुरेश गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता था। उसकी पत्नी की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसे एक छह साल का बच्चा है। सुरेश ही अपने बच्चे का पालन पोषण करता था। अब बच्चे के पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। धमतान के पूर्व प्रधान रंगीराम ने कहा कि बिजली निगम की टीम ने जो छापा मारा था, उसके बाद से सुरेश ने खाना-पीना छोड़ दिया था। वह किसी से बात भी नहीं करता था। इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने आत्महत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारी लोगों के साथ मारपीट करते हैं, छीना झपटी करते हैं तथा महिलाओं को भी तंग करते हैं। यह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। बिजली निगम के एसडीओ अजाज अहमद की शिकायत गांव धमतान साहिब निवासी काला, रोहताश, रोहित, रामनिवास, बिंदिया, बलिंद्र, ऋषिया, सूरज, सतबीर, सुदेश, होशियार सिंह, राजसिंह, भानी, प्रवेश, राजू को नामजद कर 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। ग्रामीणों से साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। दोनों तरफ से मामले दर्ज किए गए हैं, जल्द आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।