
भिलाई। जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत करंजा भिलाई में मामूली बात पर युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक पर ईंट पत्थर व पेचकस से वार किया। अत्याधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। मामले में जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने चंद घंटों में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर धारा-302, 427, 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जेवरा चौकी पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास की है। करंजा भिलाई निवासी भानु यादव पिता बीरसिंह यादव यहां एक सायकल दुकान के सामने ठेले के पास खड़ा था। यहां विक्की गुरूमुख पिता हैदर सिंह निवासी ढोल पारा कैम्प-2, राजू लाल पिता देवचरण साहू शारदा पारा कैम्प-2 तथा गोविंद गिरी गोस्वामी पिता रतन गिरी गोस्वामी निवासी करंजा भिलाई बैठकर शराब पी रहे थे। पास खड़े भानु यादव ने इन तीनों से शराब पिलाने कहा जिस पर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद विक्की ने पेचकस से मृतक के पीठ में वार कर दिया। इसके बाद गाड़ी में रखे रॉड से सिर पर वार कर दिया। यही नहीं पास में रखे ईंट व पत्थर से भी वार कर दिया। इससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से मृतक की मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।