मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने के लिए SIM Card बहुत ही जरूरी है. 1 जनवरी 2024 यानी कल से भारत में सिम कार्ड खरीदने के नियम में बदलाव होने जा रहे हैं. इन नियम की जानकारी पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें बताया है कि यूजर्स को वर्चुअल KYC कंप्लीट करनी होगी. दरअसल, डिपार्टमेंट को टेलीकम्युनिकेश ने दिसंबर में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में बताया था कि पेपर बेस्ड KYC 1 जनवरी 2024 से बदलने जा रहा है.
दरअसल, इस नियम की मदद से सरकार की कोशिश साइबर फ्रॉड को रोकना है, सरकारी एजेंसी को उम्मीद है कि इससे फर्जी सिम कार्ड की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगेगी.आसानी से मिलेगा सिमअगर बात करें New SIM Card Rules की तो अब आपको नया सिम लेने के लिए कागजी फॉर्म भरना होता है, फोटो देनी होती है और आईडी व अड्रेस प्रूफ के भी हार्ड डॉक्युमेंट आदि देना होता था। लेकिन, 1 जनवरी से सिम खरीदने पर सिर्फ डिजिटल KYC की जरूरत होगी.
नए नियम से होंगे ये फायदेइससे सिम कार्ड ईशू प्रोसेस काफी फास्ट हो जाएगा.सिम कार्ड इशू करने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी कम होगी.सिम कार्ड के वेंडरों का वेरिफिकेशन किया जाना भी जरूरी है.सिम कार्ड इशू में नहीं होगी धोखाधड़ीरिपोर्ट की मानें तो दूरसंचार विभाग इस बदलाव के जरिए सिम बेचने और खरीदने की प्रक्रिया को आसान करना चाहती है. वहीं, नए नियम से सरकार टेलिकॉम कंपनियों की लागत को कम कर सिम कार्ड इशू करने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकना का प्रयास करेगी.