नई दिल्ली:– भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। पहले तीन टी20 मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन चौथे मैच में संभावित बदलाव फैंस के लिए चर्चा का मुख्य विषय बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह अंतिम अभ्यास का मौका माना जा रहा है, इसलिए टीम के कुछ खिलाड़ी आराम पा सकते हैं और नए चेहरों को मौका मिल सकता है।
संजू सैमसन का फॉर्म चिंता का विषय
पहले तीन मैचों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन संजू सैमसन का बल्ला अभी तक शांत है। उन्होंने इन मैचों में केवल 16 रन बनाए हैं और क्रीज पर टिकने में परेशानी रही है। सवाल उठ रहा है कि क्या चौथे मैच में संजू को बाहर किया जाएगा या उन्हें टीम का मौका जारी रहेगा, ताकि वह बड़े मैच से पहले फॉर्म में लौट सकें।
