नई दिल्ली:– नए साल की शुरुआत देशभर में आस्था और भक्ति के माहौल के साथ होती है। 1 जनवरी को भगवान के दर्शन कर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करने के लिए लाखों श्रद्धालु प्रमुख धार्मिक स्थलों का रुख करते हैं।
तिरुपति बालाजी, उज्जैन महाकाल, पुरी जगन्नाथ, अयोध्या राम मंदिर, वैष्णो देवी और मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में इस दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन विशेष इंतजाम करता है, लेकिन श्रद्धालुओं को भी पहले से तैयारी करना जरूरी होता है।
