*भोपाल:-* मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग का समय काफी नजदीक आ गया है। कांग्रेस बीजेपी समेत अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। इसी बीच एक चुनावी कार्यक्रम लेकर आया है। इस कार्यक्रम में हमारी चैनल के रिपोर्टर सीएम शिवराज के गढ़ बुधनी और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जाकर विकास के मुद्दों पर चर्चा की। इतना ही नहीं क्षेत्र में हुए विकास पर भी चर्चा होती है। सीएम विस क्षेत्र छिंदवाड़ा एवं सीएम शिवराज के गढ़ बुधनी के विकास पर चर्चा की। दोनों की विस क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा विकास किस क्षेत्र में हुआ। एक ओर बुधनी से आईबीसी24 के रिपोर्टन विवेक पटैया तो दूसरी ओर छिंदवाड़ा से आईबीसी24 के रिपोर्टर नवीन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों के विस क्षेत्रों के विकास की रिपोर्ट दी।
