नई दिल्ली:– टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक साथ रहे कपल्स में शुमार जय भानुशाली और माही विज ने अपनी 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है। पिछले काफी समय से दोनों के अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब खुद कपल ने आधिकारिक मुहर लगा दी है। जय और माही ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने सेपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह फैसला पूरी तरह आपसी सहमति से लिया गया है और इसके पीछे कोई विवाद या कड़वाहट नहीं है।
इंस्टाग्राम पोस्ट से किया अलगाव का ऐलान:
4 जनवरी को जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने और माही विज ने अलग होने की जानकारी दी। पोस्ट में दोनों ने साफ किया कि उन्होंने शांति, आत्म-विकास और मानसिक सुकून को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है। कपल ने लिखा कि भले ही वे अब पति-पत्नी के रूप में साथ नहीं हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग हमेशा बना रहेगा।
बच्चों की परवरिश को लेकर अहम फैसला:
जय और माही ने अपने बयान में सबसे ज़्यादा ज़ोर अपने बच्चों पर दिया। उन्होंने कहा कि वे अलग होने के बावजूद को-पैरेंटिंग की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। पोस्ट में लिखा कि “शांति, विकास, दयालुता और इंसानियत हमारे बच्चों-तारा, खुशी और राजवीर के लिए हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहेंगे। हम उनके लिए बेहतरीन माता-पिता और अच्छे दोस्त बने रहेंगे।”
‘इस फैसले में कोई विलेन नहीं’:
कपल ने साफ शब्दों में कहा कि उनके सेपरेशन की कहानी में कोई विलेन नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी तरह की अफवाहों या नकारात्मक कयासों से दूर रहें और उनके निजी फैसले का सम्मान करें। जय और माही ने यह भी कहा कि उन्होंने ड्रामा से दूर रहकर शांति को चुना है।
2011 में हुई थी शादी, तीन बच्चों के माता-पिता:
जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी। दोनों की एक जैविक बेटी तारा है, जिसका जन्म 2019 में हुआ। इसके अलावा, उन्होंने 2017 में दो फोस्टर बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ उनकी बॉन्डिंग को फैंस हमेशा पसंद करते रहे हैं।
वर्क फ्रंट पर दोनों एक्टिव:
निजी ज़िंदगी में आए इस बड़े बदलाव के बावजूद जय और माही अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। जय भानुशाली इन दिनों रियलिटी शोज़ और लाइव इवेंट्स होस्ट कर रहे हैं। वहीं माही विज ने हाल ही में टीवी शो ‘सेहर होने को है’ के ज़रिए छोटे पर्दे पर वापसी की है।
